In Pics: सीएम केजरीवाल, एलजी बैजल, विदेश मंत्री जयशंकर समेत इन दिग्गजों ने डाले वोट
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा के लिए वोट डाला. वोट डालने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि एक बार हमें दिल्ली में सेवा करने का मौका मिले, 20 साल से हमें सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. केंद्र में हमारी सरकार है, एमसीडी में हमारी सरकार है इसलिए बीच में भी हमारी सरकार बननी चाहिए. यहां बीजेपी ने राजेश गहलोत और कांग्रेस ने सुमेश शौकीन को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह यहां से वर्तमान विधायक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रिसेंट के स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है. बाहर निकलना और योगदान देना महत्वपूर्ण है.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर जुटने शुरू हो गए हैं. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ वीवीआईपी वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, बीजेपी नेता राम माधव, सांसद प्रवेश वर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा, बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा समेत कई दिग्गजों ने वोट डाला.
आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार रागव चड्ढा ने अपना वोट डाला. राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा का मुकाबला कांग्रेस के रॉकी तुसीद और बीजेपी के आरपी सिंह से है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वोट डालने से पहले सीएम केजरीवाल ने अपने घर पूजा कर और पैर छूकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी मां के साथ दिल्ली के कृष्णा नगर में वोट डाला.
पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली विधानसभा के लिए निर्माण भवन में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला. आरएसएस लीडर राम लाल भी वहां मौजूद रहे. बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सबरवाल से है.
जस्टिस आर भानुमति ने तुगलक क्रिसेंट के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.
ग्रेटर कैलाश में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज का मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार से है.
चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में वोट डाला. अल्का लांबा का मुकाबला आप के प्रहलाद सिंह साहनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता से है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -