इंडियन बॉर्डर पर चीन ने बसाए 50 गांव, 100 और बसाने की तैयारी, LAC से अरुणाचल प्रदेश तक चल रही ड्रैगन की करतूतों का हुआ खुलासा
भारत से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपना कंट्रोल बढ़ाने के लिए चीन ने अब नई चाल चली है. उसने एलएसी पर 50 गांव बसा दिए हैं और उसकी इस चाल का खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूयॅार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि भारत से विवाद के बीच वह अपना नियंत्रण और दबदबा बना सके. यह उनके रणनीती का एक हिस्सा है.
चीन इस चाल के तहत इन क्षेत्रों में चीनियों की आबादी बढ़ाना और बॉर्डर पर गतिविधियों पर नजर रखना चाहता है. इन गावों में रहने के लिए चीनी सरका लोगों को प्रोत्साहन राशि भी दे रही है. इन 50 गांवों के अलावा 100 और नए गांवों में भी चीन ने घर बनाए हैं
रिपोर्ट के अनुसार, इन क्षेत्रों में रह रहे लोग सीमाओं पर चौकीदारी करेंगे और इस तरह चीन को उन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने में मदद भी मिल रही है.
अभी हाल ही में हिमालय की तलहटी में एक विकसित कूयोंगलिंग गांव बसाया गया है, जहां पहले खाली घाटी हुआ करती थी. अब चीन को यहां सैनिकों को तैनात करने में परेशानी नहीं होती.
चीन ने सभी नए गावों में पक्के घर, बिजली, पानी, इंटरनेट और सड़क की भरपूर सुविधा दे रखी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ऐसे लोगों को सीमा रक्षक के नाम से पुकारते हैं.
सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि चीन ने भारत से सटे सभी हिमालयी सीमा के पास भी एक गांव बसाया हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -