समंदर में चीन की होगी बोलती बंद, इंडियन नेवी उतारने जा रही न्यूक्लियर पावर से लैस ये सबमरीन
चीन की ओर से बढ़ते खतरे के बीच भारतीय नौसेना लगातार समंदर में अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच भारतीय नौसेना को दूसरी परमाणु मिसाइल पनडुब्बी मिलने वाली है. न्यूक्लियर पावर से लैस ये सबमरीन जल्द ही तैनात कर दी जाएगी.
आईएनएस अरिघात कमीशन के लिए तैयार है. इसका निर्माण विशाखापत्तनम के शिप-बिल्डिंग सेंटर (SBC) में हुआ है.
इसके सभी जरूरी ट्रायल्स हो गई हैं. एक या दो महीने में इसे कमीशन कर दिया जाएगा. इसे बाद ये आईएनएस अरिहंत के साथ भारतीय नौसेना को मजबूती देगा.
आईएनएस अरिघात में भी 750 किलोमीटर रेंज की K-15 मिसाइले होंगी.
भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए कुछ और प्रोजेक्ट को मंजूरी जल्द ही मिल सकते हैं.
इसमें वारफेयर फ्रंट, टॉरपीडो, एंटी शिप और लैंड अटैक मिसाइलों से लैस, दो परमाणु-ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां शामिल हैं.
इसको लेकर लगभग 40,000 करोड़ रुपये की परियोजना अंतिम मंजूरी के लिए पीएम की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर कैबिनेट समिति के समक्ष रखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -