Pictures: जानें किन-किन भारतीय व्यापारियों की जासूसी कर रहा है चीन, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम
टीके कुरियन- प्रेमजी इन्वेस्ट में मुख्य निवेश अधिकारी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन की तरफ से भारत की जासूसी को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. चीन अब भारतीय अर्थव्यवस्था की निगरानी करने में जुट गया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत के पेमेंट एप, सप्लाई चेन, डिलीवरी एप्स और इन एप्स के सीईओ-सीएफओ समेत करीब 1400 व्यक्तियों और संस्थाओं की जासूसी कर रहा है. जानें चीन की जासूसी लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय व्यापारी शामिल हैं.
PayU के चीफ नमित पोटनीस.
अनीश शाह- ग्रुप सीएफओ, महिंद्रा ग्रुप.
पीके एक्स थॉमस- सीटीओ, रिलायंस ब्रांड्स.
ब्रायन बाडे- मुख्य कार्यकारी, रिलायंस रिटेल.
विनीत सेखसरिया- कंट्री हेड, मॉर्गन स्टेनली.
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल.
ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल.
स्विगी के सह-संस्थापक और सीईओ नंदन रेड्डी.
न्याका की सह-संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर.
उबर इंडिया के प्रमुख चालक संचालन पावन वैश्य.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -