चिराग पासवानः कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई, फिर एक्टिंग में दिलचस्पी आई और अब राजनीति में बड़ी पहचान बनाई! कंगना रनौत के साथ कर चुके हैं फिल्म
खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का ‘‘हनुमान’’ बताने वाले लोजपा के तेज-तर्रार नेता चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री के तौर पर सियासी करियर की नई पारी का आगाज करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी 3.0 में जगह पाकर चिराग पासवान ने न सिर्फ पिता रामविलास पासवान के 'असली' उत्तराधिकारी के रूप में स्थिति मजबूत की बल्कि पॉलिटिक्स में भी जोरदार वापसी की.
31 अक्टूबर 1982 जन्मे चिराग ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमाई पर वहां सफलता न मिलने पर वह राजनीति में उतर आए.
डिजिटल वीडियो पब्लिशर 'ब्रूट इंडिया' को दिए इंटरव्यू में लोजपा अध्यक्ष ने बताया था, मैंने बॉलीवुड को नहीं छोड़ा है, उसने मुझे छोड़ दिया है.
चिराग पासवान ने बातचीत के दौरान कबूला कि उन्हें लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं बने. उन्हें इस बात का जल्द ही आभास भी हो गया.
लोजपा चीफ के मुताबिक, यह 2011 की बात है. उन्हें बचपन से फिल्मों का शौक था. दोस्तों ने चढ़ाया कि वह अच्छे दिखते हैं. वे बोले ट्राय (बॉलीवुड में) करो.
दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र ने कहा कि दोस्तों के कहने पर वह बॉलीवुड में हाथ आजमाने पहुंचे. संयोग से उन्हें फिल्म (कंगना रनौत के साथ) भी मिली.
साल 2011 में चिराग पासवान 'मिलें न मिलें हम' नाम की स्पोर्ट्स और रोमांस जॉनर की फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उनके अपोजिट कंगना रनौत थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -