Merry Christmas 2023: क्रिसमस से पहले रोशनी में नहाए देशभर के चर्च, दिल्ली में पुलिस ने की है ये खास तैयारी
पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नये साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है. दिल्ली सहित देश के सभी गिरजाघरों में क्रिसमस के लिए सजाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग रोशनी से जगमगाते सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंचे. इस दौरान लोगों ने यहां मोमबत्ती भी जलाए. वहीं क्रिसमस से पहले दिल्ली के चर्चों में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई.
पीटीआई के मुताबिक क्रिसमस को देखते हुए दिल्ली में अतिरिक्त बलों के साथ 1,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली पुलिस दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों के सवार होने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. साथ ही बाजारों में भीड़ को लेकर भी अलग से तैयारी की जा रहा है.
दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. शिमला में क्रिसमस और विंटर कार्निवल समारोह के लिए ऐतिहासिक रिज को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. रोशनी से जगमगाते इस जगह पर सैकड़ों लोग पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -