कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कांस्टेबल कौन? जानें उसके बारे में
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का सामना आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट आई थी, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
इसको लेकर सफाई देते हुए कुलविंदर कौर ने कहा था,'कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं के बारे में कहा था कि 100 रुपये में महिलाएं ऐसे आंदोलन में बैठती हैं. वहां मेरी मां भी थी.'
कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुईं थी और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं.
35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं.
कुलविंदर कौर के पति भी सीआईएसएफ में कर्मचारी हैं.
कुलविंदर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं.
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक उनके खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. उनके पति भी इसी एयरपोर्ट पर तैनात हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -