Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU से LLB, हार्वर्ड से LLM, इकोनॉमिक्स और गणित के भी ज्ञानी हैं CJI चंद्रचूड़, तस्वीरों में देखें पढ़ाई से चीफ जस्टिस तक का सफर
धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित सेंट कोलंबा से अपनी स्कूलिंग पूरी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रख्यात सेंट स्टीफंस कॉलेज से ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स की पढ़ाई की.
सेंट स्टीफंस के बाद CJI चंद्रचूड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही लॉ की पढ़ाई भी की.
दिल्ली लॉ स्कूल से LLB की पढ़ाई पूरी होने के बाद CJI चंद्रचूड़ आगे की पढ़ाई यानी LLM करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गए.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ही CJI चंद्रचूड़ ने डॉक्टर ऑफ ज्यूर्डिकल साइंस की और उन्हें डॉक्टरेट मिली.
करियर की बात करें तो डीवाई चंद्रचूड़ साल 1998 में ही भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बन गए थे. वो 28 मार्च 2000 तक इस पद पर रहे.
29 मार्च 2000 को वो बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बने और 30 अक्टूबर 2013 तक यहीं रहे.
डीवाई चंद्रचूड़ को अक्टूबर 2013 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. वो 12 मई 2016 तक इस पद पर रहे. मई 2016 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया.
8 नवंबर 2022 को डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें CJI बने और वो इस साल के आखिर यानी 10 नवंबर 2024 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर बने रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -