Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CJI DY Chandrachud:: दोस्तों के बीच 'डैनी' नाम से मशहूर थे CJI चंद्रचूड़, जानें क्रिकेट छोड़ कैसे पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
अशोक जहागीरदार ने बताया कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को तीसरी क्लास में टीचर ने सबसे पहले डैनी कहकर पुकारा था, क्योंकि उन्हें ये आसान लगा. वहीं चंद्रचूड़ के घर वाले उन्हें प्यार से धनु कहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक जहागीरदार ने कहा कि काफी लोगों को नहीं पता कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. चंद्रचूड़ के पिता जब बॉम्बे हाईकोर्ट के जज बने थे वो एक बड़े से बंगले में शिफ्ट हुए और यहां क्रिकेट के लिए बड़ी जगह थी. यहां पर चंद्रचूड़ क्रिकेट खेला करते थे.
मिड डे के मुताबिक पीबी गजेंद्रगाडकर के पोते अशोक जहागीरदार ने कई किस्से सुनाते हुए कहा कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ क्रिकेट में तेज गेंदबाजी करते थे और उन्हें ये काफी पंसद था.
अशोक जहागीरदार ने एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा कि डैनी और मैं स्कूल की तरफ से एक बार मुंबई जिमखान क्लब गए थे, लेकिन हम शाकाहारी थे तो इस कारण हमने दो दिन दाल चवाल और पापड़ खाए.
अशोक जहागीरदार ने कहा कि स्कूल के समय में डीवाई चंद्रचूड़ काफी मजाक करते थे और मुझे लगता है कि उनका स्वभाव अभी तक नहीं बदला है.
बॉम्बे एचसी और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील यूसुफ हातिम मुछाला, जो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा की 70 और 80 के दशक में युवा चंद्रचुड़ हर्वर्ड से लौटने के बाद दिल्ली में वरिष्ठ वकील वाईएस चितले के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -