मुंबई में जरुरतमंद लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी किया समर्थन
क्लीन-अप फाउंडेशन ने भामला फाउंडेशन के सहयोग से कचरा बीनने वालों के लिए वैक्सीनेशन मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में बड़ी संख्या में वंचितों और युवाओं को टीका लगाया गया. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी मुहिम को अपना सपोर्ट दिया है और लोगों से जल्द जल्द से टीका लगवाने की अपील की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें क्लीन-अप फाउंडेशन, एक गैर सरकारी संगठन है जो कचरा बीनने वालों की बेहतरी के लिए काम करता है. वहीं भामला फाउंडेशन शहर में स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम करता है.
क्लीन-अप फाउंडेशन और भामला फाउंडेशन ने मिलकर मुंबई के कचरा बीनने वालों के लिए एक मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया. इसके तहत 13 जुलाई से 4 दिनों के लिए बांद्रा पश्चिम के पीस हेवन (Peace Haven) में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह टीकाकरण अभियान वंचितों और युवाओं पर केंद्रित होगा.
क्लीन-अप फाउंडेशन की सह-संस्थापक 16 वर्षीय संजना रनवाल ने कहा, “गरीब वर्ग के लोगों का टीकाकरण करना महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके लिए टीका लगवाना या इसके बारे में जानकारी हासिल करना आसान नहीं है. कूड़ा बीनने वालों की काम की प्रकृति और उनके लिविंग कंडीशंस के कारण वे मैक्सिमम हेल्थ रिस्क पर होते हैं. इसलिए प्राथमिकता के आधार पर उनकी मदद करने और उनका टीकाकरण कराने की जरुरत है. नहीं तो संक्रमण उनके लिए घातक मोड़ भी ले सकता है. कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की बेहतरी के लिए क्लीन-अप अथक रूप से काम कर रहा है. टीकाकरण अभियान इस पहल का एक हिस्सा है और इस तरह के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.”
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर गर्व है. अर्जुन कपूर ने विशेष रूप से युवाओं से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -