योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की हो रही खास तैयारी, देखें तस्वीरें
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाखों लोगों के सामने यूपी के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. योगी लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बनने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशपथ ग्रहण से पहले आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और बीजेपी कार्यालय तक विशेष रूट पर सजावट की जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण के मद्देनज़र लखनऊ में 130 चौराहों को खास तरह से सजा रही है.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पांच उपमुख्यमंत्रियों को बुलावा भेजा है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के बड़े उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया है.
नाथ संप्रदाय समेत सभी बड़े मठों के साधू संतों को भी बुलावा भेजा गया है. बाबा रामदेव, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या हरिद्वार समेत देश के कई राज्यों से जुड़े संतों को भी निमंत्रण दिया गया है. यही नहीं पार्टी ने यूपी के चुनावी अभियान में लगे 2500 प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया है.
आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार शाम 4 बजे लखनऊ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मंत्रिमंडल के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बैठक में यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान ही योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा.
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च को शाम 4.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -