हो जाइये सावधान! इस तारीख से दिल्ली में शीत लहर का कहर, UP समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने यहा शीत लहर को लेकर दो दिनों का अलर्ट जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब वो समय आ गया है जब दिल्ली कड़ाके की ठंड के चपेट में आएगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में शीत लहर पड़ने की भविष्यवाणी है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुबह-शाम के समय कोहरे छाए रहने की भी संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में हुई हल्की बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. पटना, भोजपुर, अरवल समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरा का प्रकोप जारी है. राज्य के सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली समेत कई जिलों में शतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब में भी ठंड काफी बढ़ गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 0° पर पहुंच गया है.
जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में कोल्ड वेव का सबसे ज्यादा असर रहा. 12 दिसंबर तक केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -