हिमाचल से कश्मीर तक ठंड का सितम, सर्दी से बचने के लिए लोग ले रहे आग का सहारा-Pics
हिमाचल प्रदेश बीते कई दिनों से बर्फबारी की चपेट में है जिस कारण प्रदेश में 417 सड़कें और 253 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे. राजधानी शिमला में बीते दिन भी बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश में 27 से 30 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल में बर्फबारी के चलते 106 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं. हालांकि, आज से अगले तीन दिन तक ठंड से लोगों को कुछ राहत मिलते दिखेगी. वहीं, कुछ मैदानी इलाकों में आज कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान बीते कई दिनों से माइनस में चल रहा है. राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 0.0 रहा, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 13.3 दर्ज हुआ, कल्पा में माइनस 5.0 रहा, मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री रहा, डलहौजी में माइनस 1.1 दर्ज हुआ, कुफरी में माइनस 3.0 डिग्री देखने को मिला.
वहीं, जुब्बड़हट्टी 2.6 डिग्री रहा, सुंदरनगर में 5.2 डिग्री देखने को मिला, भुंतर में 4.7 डिग्री रहा, धर्मशाला में 5.1 डिग्री रहा, ऊना में 9.0 डिग्री दर्ज हुआ, नाहन में 7.6 डिग्री रहा, पालमपुर में 3.4 दर्ज हुआ, सोलन में 3.5 डिग्री दर्ज हुआ.
जम्मू-कश्मीर में बीते दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच ठंड से ठिठुरन बरकरार है. श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बादल भी छाए दिखे. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहै. माना जा रहा है कि, 31 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
जम्मू में बुधवार अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा है. धुंध के साथ बादल भी छाते दिखे हैं. कटरा में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक बहुत खराब या खराब श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 208 और जम्मू में मध्यम श्रेणी में 124 दर्ज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -