एक्सप्लोरर
Bharat Jodo Yatra: वायनाड पहुंची कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों से यूं मिले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का केरल (keral) में आज 28 सितंबर को 18वां दिन है और आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ वायनाड वायनाड पहुंच गये हैं.
![कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का केरल (keral) में आज 28 सितंबर को 18वां दिन है और आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ वायनाड वायनाड पहुंच गये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/ac1f48b0ae26ed6760dfe6937da371a31664366923983315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
1/7
![वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. वह 2019 में यहां से सांसद चुने गये थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/1c3f68c9619cb99c00611b5808e962b29cadd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. वह 2019 में यहां से सांसद चुने गये थे.
2/7
![राहुल गांधी की यात्रा बुधवार 28 सितंबर को पंडीक्कड़ स्कूल से शुरू हुई थी और वह आज दोपहर वायनाड पहुंच गई. इस दौरान यात्रा ने वंडूर जंक्शन पर सुबह साढ़े 10 बजे कुछ देर आराम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/2053d8fa225637f043f88c018f3f9bf423e08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी की यात्रा बुधवार 28 सितंबर को पंडीक्कड़ स्कूल से शुरू हुई थी और वह आज दोपहर वायनाड पहुंच गई. इस दौरान यात्रा ने वंडूर जंक्शन पर सुबह साढ़े 10 बजे कुछ देर आराम किया.
3/7
![जयराम रमेश ने आज सुबह यात्रा शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा कि आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मैंने अपने कंटेनर शिविर स्थल पर झंडा फहराया. आज केरल में भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है और पदयात्री सुबह 11 किलोमीटर पैदल चलकर वायनाड पहुंचेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/904cde463e1626e478d2382f7bb2d34fb8a32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जयराम रमेश ने आज सुबह यात्रा शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा कि आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मैंने अपने कंटेनर शिविर स्थल पर झंडा फहराया. आज केरल में भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है और पदयात्री सुबह 11 किलोमीटर पैदल चलकर वायनाड पहुंचेंगे.
4/7
![राहुल गांधी की इस पद यात्रा के दौरान उनको आम लोगों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हैं और उनसे मिलकर भावुक हो जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/6689ea7132fcec53fbc93633c8d0704032840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी की इस पद यात्रा के दौरान उनको आम लोगों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हैं और उनसे मिलकर भावुक हो जा रहे हैं.
5/7
![राहुल गांधी हर दिन अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं और उनकी परेशानियों को सुन और समझ भी रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/da437f22608ac9b93cdfed1ae293ff79a8bb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी हर दिन अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं और उनकी परेशानियों को सुन और समझ भी रहे हैं.
6/7
![यह पदयात्रा मलप्पुरम में नीलांबुर बस स्टेशन पर दिनभर के लिए रुकेगी. कांग्रेस की 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/bb3d8847995b8c2e9b534f5f6e91f4536935d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पदयात्रा मलप्पुरम में नीलांबुर बस स्टेशन पर दिनभर के लिए रुकेगी. कांग्रेस की 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है.
7/7
![यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु से हुई थी और इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा. यात्रा ने 10 सितंबर को केरल में प्रवेश किया था और यह राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान केरल के सात जिलों से होते हुए यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/1b2d544d19b0632ea32b20833571871095029.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु से हुई थी और इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा. यात्रा ने 10 सितंबर को केरल में प्रवेश किया था और यह राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान केरल के सात जिलों से होते हुए यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.
Published at : 28 Sep 2022 05:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion