Bharat Jodo Yatra: वायनाड पहुंची कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों से यूं मिले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. वह 2019 में यहां से सांसद चुने गये थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी की यात्रा बुधवार 28 सितंबर को पंडीक्कड़ स्कूल से शुरू हुई थी और वह आज दोपहर वायनाड पहुंच गई. इस दौरान यात्रा ने वंडूर जंक्शन पर सुबह साढ़े 10 बजे कुछ देर आराम किया.
जयराम रमेश ने आज सुबह यात्रा शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा कि आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मैंने अपने कंटेनर शिविर स्थल पर झंडा फहराया. आज केरल में भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है और पदयात्री सुबह 11 किलोमीटर पैदल चलकर वायनाड पहुंचेंगे.
राहुल गांधी की इस पद यात्रा के दौरान उनको आम लोगों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हैं और उनसे मिलकर भावुक हो जा रहे हैं.
राहुल गांधी हर दिन अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं और उनकी परेशानियों को सुन और समझ भी रहे हैं.
यह पदयात्रा मलप्पुरम में नीलांबुर बस स्टेशन पर दिनभर के लिए रुकेगी. कांग्रेस की 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है.
यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु से हुई थी और इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा. यात्रा ने 10 सितंबर को केरल में प्रवेश किया था और यह राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान केरल के सात जिलों से होते हुए यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -