Bharat Jodo Yatra: केरल में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का तीसरा दिन, राहुल गांधी बोले- महंगाई से परेशान है जनता
Bharat Jodo Yatra: केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं जहां भी जहां रहां हूं, लोग बता रहे कि वो महंगाई से बहुत परेशान है. प्रधानमंत्री जनता की तकलीफ़ को जानबूझ कर अनदेखा कर रहे हैं. भारत की हर दुःख भरी पुकार को हुंकार बनाएंगे, भारत जोड़ते जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन यानी मंगलवार को भी काफी भीड़ जुटी. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके साथियों का अभिवादन करने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग आए.
बारिश के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेता बिना छतरी के सड़कों पर पदयात्रा कर रहे थे. फेसबुक पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने हिंदी की एक कविता की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘भले ही पैरों में छाले हैं, लेकिन हम देश जोड़ने निकले हैं, हम नहीं रुकने वाले हैं.’’
तिरुवनंतपुरम के कझाकूटम के पास कन्यापुरम से सुबह करीब सवा सात बजे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई. इस दौरान केरल चरण के पिछले दो दिनों की तरह ही लोगों की उत्साहजनक भीड़ देखी गई. ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के तहत 150 दिनों में पदयात्रा करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
जब यात्रा केरल के अत्तिंगल में दिन के अपने पहले पड़ाव बिंदु पर पहुंची, तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘पदयात्रा अभी अत्तिंगल के पास ममोम में सुबह के पड़ाव बिंदु पर पहुंची है, जहां विभिन्न समूहों के साथ कई दौर बातचीत होगी.’’बता दें कि सोमवार शाम को यात्रा समाप्त होने तक 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी थी.
तिरुवनंतपुरम के कझाकूटम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नफरत, हिंसा और गुस्से से जीते जा सकते हैं, लेकिन इससे देश के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से और चुनाव जीतने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इससे रोजगार पैदा नहीं हो सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में संवाद और लोगों की आवाज को खामोश कर दिया गया है क्योंकि मीडिया भी वही कह रहा है, जो देश की सरकार उससे कहलवाना चाहती है और यह सत्तारूढ़ सरकार द्वारा मीडिया संगठनों के मालिकों पर बनाए गए दबाव के कारण है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है. उस सपने को साकार करने के लिए, हम भारत को एक साथ ला रहे हैं. सौ किलोमीटर की यात्रा हो गई है. हमने अभी शुरुआत की है.’’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने ठीक 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है और इसने ‘‘भाजपा को निराश, बेचैन और परेशान कर दिया है, जबकि कांग्रेस पार्टी पहले ही 100 गुणा अधिक जोश से भर चुकी है. हर कदम के साथ हम अपने संकल्प को और मजबूत करते जा रहे हैं.’’ 150-दिवसीय पैदल यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -