Congress Foundation Day: कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस, राहुल-सोनिया और खरगे सहित ये नेता रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
कांग्रेस ने बुधवार को (28 दिसंबर) अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भारत की मूल भावना पर प्रहार करने तथा समाज में नफरत की खाई खोदने का आरोप लगाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण के बाद यह भी कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा .
खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
खरगे ने कहा, 'भारत की आज़ादी के आसपास कई दूसरे देश भी आज़ाद हुए थे. लेकिन बहुत से देशों में सत्ता की बागडोर तानाशाही ने ले ली. भारत न सिर्फ़ सफल और मज़बूत लोकतंत्र बना, बल्कि कुछ ही दशकों में हम आर्थिक, परमाणु, मिसाइल, सामरिक क्षेत्र में महाशक्ति बन गए. कृषि, शिक्षा, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में भारत, दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो गया.'
उनका कहना था, 'यह सब अपने आप नहीं हुआ. यह कांग्रेस की लोकतंत्र में आस्था के कारण हुआ, सभी को साथ ले कर चलने की हमारी विचारधारा के कारण यह सब कुछ हुआ, यह ज्ञान-विज्ञान में हमारे विश्वास के चलते हुआ.'
खरगे ने कहा, 'सोनिया गांधी के पार्टी अध्यक्ष काल में, जब संप्रग की सरकार बनी थी, तब सूचना का अधिकार कानून, शिक्षा का अधिकार कानून, खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा, वन अधिकार या भूमि अधिग्रहण क़ानून हो, अस्तित्व में आए. यह कांग्रेस की विचारधारा की छाप है जो उसने जनता और देश पर छोड़ी है.'
खरगे ने आरोप लगाया, 'भारत की मूल भावना पर लगातार प्रहार हो रहा है. नफ़रत की खाई देश भर में खोदी जा रही है. लोग महंगाई, बेरोज़गारी से त्रस्त हैं, लेकिन सरकार को इसके बारे में कोई चिंता नहीं है. '
खरगे ने कहा, 'हमें कांग्रेस पार्टी को समावेशी बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं को, वंचित तबकों को, बुद्धिजीवियों को जोड़ना होगा एवं महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सबको अपने साथ लेकर चलना होगा.'
उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का उल्लेख करते हुए कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इसकी शुरुआत हो चुकी है. देश भर में फैले हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से संजीवनी मिली है. यात्रा ने दिखा दिया है कि कांग्रेस की विचारधारा को देश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इससे आज हमारे विरोधियों में घबराहट है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ' हम भारत के बेहतर भविष्य के लिए देशवासियों से इस संघर्ष में शामिल होने की विनती करते हैं, हम अपील करते हैं कि सभी इस यात्रा में जुड़ें.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -