Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Priyanka Gandhi ने प्रयागराज में पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात, कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज (शुक्रवार) प्रयागराज में फूलचंद पासी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचीं. परिवार की महिलाओं ने कांग्रेस महासचिव से अपनी पीड़ा साझा की. बता दें कि फूलचंद पासी समेत परिवार के चार लोगों की गुरुवार को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहत्या का आरोप पड़ोस के ही सामंती गुंडों पर है. फूलचंद पासी के परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने गुंडों को संरक्षण दिया है. परिजनों ने बताया कि हमारी बात नहीं सुनी जाती थी और स्थानीय प्रशासन खुलकर गुंडों का साथ देता था.
परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस सरकार में गरीबों, दलितों एवं वंचितों की कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है. न्याय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मूल्य है. मैं न्याय की लड़ाई के साथ हूं.
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज गांव में हुई. करीबी रिश्तेदारों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग इस परिवार को पिछले लंबे अरसे से परेशान कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने इस बारे में दो बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की मदद करने के बजाय आरोपियों का ही बचाव किया.
पीड़ित परिवार के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की और उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाते रहे. पुलिस के रवैये को लेकर रिश्तेदारों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया. करीबी रिश्तेदारों का आरोप है कि अगर पुलिस ने इस मामले में पहले ही कार्रवाई की होती तो शायद आज परिवार के सभी चारों लोगों को अपनी जान न गंवानी पड़ती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -