Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस ऑफिस पर कार्यकर्ताओं का हुजूम, राहुल गांधी ने भीड़ में इस तरह मनाया जन्मदिन
राहुल गांधी जन्मदिन मनाने के लिए बुधवार सुबह बहन प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस हेडक्वॉर्टर पहुंचे और कार्यकार्ताओं के साथ मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी ऑफिस में हजारों की संख्या में वर्कर्स मौजूद थे. इस दौरान वहां मौजूद छोटे बच्चों और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ राहुल ने सेल्फी भी ली.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पार्टी नेता को जन्मदिन की बधाई देते पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी जा रही है.
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें बधाई देते हुए कहा गया कि मोहब्बत चुनना सिखाने वाले नेता को जन्मदिन की शुभकामना.
वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जब तक पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे तब तक वर्कर्स का जोश सातवें आसमान पर दिखा. समर्थक राहुल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
इतनी भीड़ में कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता थे जो राहुल के लिए गिफ्ट लेकर आए थे. हालांकि वह राहुल तक नहीं पहुंच पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -