तस्वीरों में देखें राहुल गांधी का गुजरात दौरा, द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा
गुजरात में आगामी दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के मकसद से कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेने आये पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगांधी दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से द्वारका पहुंचने से पहले एक विशेष विमान से जामनगर हवाई अड्डे पर उतरे.
द्वारका शहर के पास स्थित हेलीपैड पर कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद वह भगवान कृष्ण को समर्पित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाल अंबालिया ने कहा कि माथे पर तिलक लगाने के बाद गांधी 'धाजा', पूजा के बाद भगवान को समर्पित किया जाने वाला एक बड़ा धार्मिक ध्वज, लेकर मंदिर में गये.
मंदिर में गांधी ने पूजा-अर्चना की और एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए. अंबालिया ने कहा कि गांधी द्वारा चढ़ाए गए धार्मिक ध्वज को परंपरा के अनुसार मंदिर के ऊपर फहराया जाएगा.
पूजा-अर्चना के बाद गांधी ने मंदिर के पास एक भोजनालय में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ नाश्ता किया. इसके बाद वह पार्टी के चिंतन शिविर स्थल के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी 2017 में भी राज्य विधानसभा चुनाव से पहले द्वारकाधीश मंदिर आए थे.
गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कुछ नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी है. जितने लोगों को बीजेपी ले जाना है ले जाओ. आपको उन्हें कुछ लोगों को उपहार के रूप में भी देना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना बीजेपी का काम है. हमें किसी का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि काम करने वाले ही आगे आएंगे. जो काम नहीं करता वो ले जाओ. एसी में बैठकर बात करने वालों को पैक कर बीजेपी को दे दो.
राहुल गांधी बोले गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को राहुल गांधी ने सलाह देते हुए कहा कि गुजरात के लिए एक विजन बनाएं.
राहुल गांधी ने कहा गुजरात के लोगों लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं. आदिवासियों को बताना होगा कि हम महिलाओं के लिए क्या करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -