'कृष्ण और सुदामा जैसे मिले...', राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले सब्जी विक्रेता रामेश्वर, देखें तस्वीरें
इस वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर यह कहते सुने जा सकते हैं कि कांग्रेस नेता से उनकी मुलाकात ‘कृष्ण और सुदामा’ के मिलाप की तरह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने 14 अगस्त को हुई इस मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया. कांग्रेस ने कहा, रामेश्वर उस भारत की आवाज हैं, जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर है.
राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर और उनके परिवार के लिए खाना भी परोसा और साथ में उनके साथ खाना खाया. साथ ही उनकी सारी परेशानियां भी सुनी.
कांग्रेस नेता ने यूट्यूब वीडियो के नीचे की गई एक टिप्पणी में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत से ही लोगों की बातें सुन रहा हूं, उनके दुख-दर्द पहचान रहा हूं. अचानक एक दिन रामेश्वर जी का एक वीडियो सामने आया.
कांग्रेस ने कहा यह एक आम इंसान, एक खुद्दार और ईमानदार भारतीय हैं, जो मेहनत से अपने परिवार का पालन करना चाहते हैं. उनकी आंखें मजबूरी के आंसुओं से भरी हुईं हैं. एक तरफ बेरोजगारी का गहरा कुआं, तो दूसरी ओर महंगाई की खाई.
राहुल गांधी ने सपरिवार राहुल गांधी को घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान दोनों ने लंबी बातचीत की. राहुल ने कहा, मुझे रामेश्वर से मिलकर उन्हें नजदीक से जानने का मन था.
राहुल गांधी ने कहा, रामेश्वर आर्थिक रूप से गरीब, मगर दिल के बहुत धनी हैं. जितनी भी देर बातें हुईं, उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रही. उन्होंने उम्मीदें टूटने के किस्से बताए, मगर साथ में जिम्मेदारियों का एहसास भी है. उनकी हिम्मत असल मायने में आशा की सुनहरी किरण है.
बता दें कि, रामेश्वर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सब्जी बेचते हैं. एक न्यूज पोर्टल से टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बातचीत के दौरान रामेश्वर की आंखों से आंसू छलक आए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -