Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का स्वागत करते हुए क्या बोले राहुल गांधी?
Kanhaiya Kumar Joins Congress: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पहले तीनों नेताओं ने दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन युवा नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है. नए-पुराने सभी साथियों को मिलकर इस सत्याग्रह में भाग लेना होगा. #BhagatSingh’’
इसके राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. यहां कन्हैया कुमार ने पार्टी की सदस्यता ली. कन्हैया ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर भेंट की.
वहीं जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी को संविधान की प्रति भेंट की. मेवाणी ने कहा “मैं कानूनी वजह से औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हो सका. मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं, तो मैं विधायक के रूप में नहीं रह सकता... मैं वैचारिक रूप से कांग्रेस का हिस्सा हूं, आगामी गुजरात चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिह्न से लड़ूंगा.”
इसके बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने संवाददाता सम्मेलन में दोनों नेताओं का स्वागत किया. वेणुगोपाल ने कहा, कन्हैया कुमार देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रतीक हैं. उनके शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. जिग्नेश जी के भी शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
कन्हैया कुमार ने कहा कि करोड़ों नौजवानों को लगने लगा है कि कांग्रेस नहीं बचेगी, तो देश भी नहीं बचेगा और ऐसे में वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में वैचारिक संघर्ष को कांग्रेस ही नेतृत्व ही दे सकती है.
जिग्नेश ने कहा कि देश के युवाओं और संविधान में विश्वास करने वालों को मिलकर लड़ाई लड़नी है क्योंकि देश अब तक के सबसे अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहा है.
मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले कन्हैया जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे. कन्हैया पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भाकपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिग्नेश गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -