Congress President: शशि थरूर ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- मेरा पूरा समर्थन है
प्रियंका गांधी ने पूर्व अध्यक्ष और मां सोनिया गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो पूर्व पीएम और दिवंगत राजीव गांधी की फोटो हाथ में लिए हुए हैं. इस पर प्रियंका गांधी ने लिखा, मां आप पर गर्व हैं. दुनिया जो भी बोले और सोचे लेकिन मुझे पता है कि आपने यह सब अपने प्यार के लिए किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, खरगे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए. कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया.’’
मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलजुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस ने कभी संकट के सामने हार नहीं मानी और आगे भी नहीं मानेगी.
80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खरगे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक वोटों से हराया था. खरगे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल) के 9,385 में से 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -