एक्सप्लोरर
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा 2,800 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पहुंची दिल्ली, देखें तस्वीरें
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार (24 दिसंबर) सुबह दिल्ली में प्रवेश कर गई. यह यात्रा अब तक 2800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है.

भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची (Image Source-Twitter Congress)
1/9

आज शाम पदयात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट, पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्मारक शांति वन, इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल' और राजीव गांधी की समाधि 'वीर भूमि' जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
2/9

इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और RSS पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस नफरत के खिलाफ हर भारतीय को मौहब्बत की एक छोटी दुकान खोलनी चाहिए.
3/9

यह पदयात्रा बदरपुर बॉर्डर से आरंभ हुई और लाल किले पर समाप्त होगी. इसके बाद कुछ दिनों का विराम होगा और फिर यह यात्रा तीन जनवरी को शुरू होगी.
4/9

कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से गुजर चुकी है.
5/9

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की.
6/9

यात्रा मार्ग पर पार्टी के कार्यकर्ता खड़े रहे और यात्रियों पर फूल बरसाए. बदरपुर से आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई दी गई थी, कई जगहों पर अवरोधक लगाए गए थे और पुलिस कर्मियों के दल तैनात किए गए थे.
7/9

हरियाणा और दिल्ली से सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ड्रम की थाप और देशभक्ति के गीत बजने के साथ ही कांग्रेस यात्रियों का उत्साह चरम पर था.
8/9

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बदरपुर में दिल्ली सीमा पर राहुल गांधी और यात्रियों का स्वागत किया. यात्रा ने हरियाणा के फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली में प्रवेश किया.
9/9

भारत जोड़ो यात्रा सुबह 11 बजे आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी और फिर दोपहर एक बजे से दोबारा शुरू होगी. मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होकर गुजरने के बाद यह लाल किले पर ठहरेगी.
Published at : 24 Dec 2022 03:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
ओटीटी
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion