Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi in USA: राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे
राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को वॉशिंगटन में रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनका यह पहला अमेरिका दौरा है. डलास में राहुल टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से संवाद करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ ‘टेक्नोक्रेट’ से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह डलास के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे.
राहुल गांधी 9 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और भारतीय मूल के कई लोगों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वह लोगों को संबोधित भी करेंगे.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर भारतीय मूल के लोग उनसे लगातार संपर्क कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि राहुल जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल से बातचीत करना चाहते हैं.
पित्रौदा ने बताया कि यहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों की ओर से लगातार आ रही मांग को देखते हुए ही राहुल गांधी का यह दौरा तय किया गया है.
राहुल गांधी एक संक्षिप्त दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. हालांकि अभी तक राहुल के दौरे से जुड़ा नियमित शेड्यलूल सामने नहीं आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -