दानिश अली से मिले राहुल गांधी, गले लगाया और कहा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'
लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की गई थी. इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.'' बीजेपी सांसद की टिप्पणी के बाद अब इस मामले में राजनीति भी जोर पकड़ रही है.
बिधूड़ी ने गुरुवार (21 सितंबर) को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दानिश अली पर निशाना साधते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे थे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया था.
बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि अगर लोकसभा में अपमानजनक टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो तो वह सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उन्हें घृणास्पद भाषण सुनने के लिए नहीं चुना है.
सांसद दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर उन्हें निलंबन करने की भी मांग की. उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्पीकर इस मामले में कार्रवाई करेंगे. बीएसपी सांसद ने कहा कि नए भारत की नई संसद के पहले विशेष सत्र में लोगों ने बीजेपी को देखा. सबका साथ सबका विकास पर दानिश अली ने कहा, इस तरह का आचरण कहां सिखाया जाता है. क्या यह आरएसएस की शाखाओं में सिखाई जाती है.
इस मामले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी दी, लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी और रमेश बिधूड़ी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रमेश बुधूड़ी को फौरन पार्लियामेंट से सस्पेंड किया जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -