Photos: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में स्नेक बोट रेस प्रदर्शनी में शामिल हुए राहुल गांधी, चलाई नाव
Bharat Jodo Yatra: वायनाद से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्नेक बोट प्रदर्शनी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बोट भी चलाई. ये प्रदर्शनी अलाप्पुझा के पुन्नमदा झील में लगी थी. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने सोमवार को अपनी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 12वें दिन केरल के वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय के साथ चर्चा की.
सुबह की बैठक में राहुल गांधी ने बढ़ती ईंधन लागत, कम सब्सिडी, घटती मछली स्टॉक और अन्य मुद्दों के बीच पर्यावरण की चुनौतियों पर चर्चा की.
सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा पुन्नपरा से शुरू हुई. इस दौरान राहुल गांधी के साथ के मुरलीधरन, कोडिक्कुन्निल सुरेश, रमेश चेन्नीथला, केसी वेणुगोपाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन मौजूद थे.
इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 1 नवंबर से असम में 800 किलोमीटर और 31 अक्टूबर से ओडिशा में 2300 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करने का एलान किया है.
असम में धुबरी से सादिया तक पदयात्रा निकाली जाएगी और ओडिशा में कांग्रेस नेता पूरे राज्य की पैदल परिक्रमा करेंगे. कांग्रेस के मुताबिक, अभी अन्य राज्यों में भी ऐसी पदयात्रा की योजना बन रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 11वें दिन यानी रविवार को कहा कि सद्भाव के बिना कोई प्रगति नहीं है, प्रगति के बिना कोई रोजगार नहीं है और बिना रोजगार के कोई भविष्य नहीं है.
राहुल गांधी ने ये बात वंदनम में पार्टी की 11वें दिन की यात्रा की समाप्ति पर कही. रविवार की यात्रा के समापन के दौरान राहुल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के करीबी गिने-चुने व्यवसायी अपने व्यवसाय पर एकाधिकार कर सकते हैं, लेकिन एक आम आदमी को अभी भी कर्ज नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी और इसके तहत 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -