Karnataka Chief Minister: सिद्धारमैया के गांव में जश्न का माहौल, नाचते, दूध चढ़ाते दिखे समर्थक

कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर बुधवार या गुरुवार तक निर्णय ले लिए जाने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 48 से 72 घंटों के अंदर राज्य में नया मंत्रिमंडल अस्तित्व में आ जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस बीच सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगने की कुछ मीडिया रिपोर्टों के साथ ही उनके पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके निवास के बाहर जश्न का माहौल बन गया है.

उससे पहले बेंगलुरु में विधानसभा में विपक्ष के निवर्तमान नेता सिद्धारमैया के सरकारी आवास के बाहर जुटे उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है. दरअसल, कुछ मीडिया संगठनों ने दावा किया है कि उनके नाम पर मुहर लग गयी है और केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
अपने नेता सिद्धारमैया की तस्वीर लिए उनके समर्थक उनकी की जय जयकार के नारे लगा रहे थे. इन समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया.
वहीं सिद्धारमैया के गृह जिले मैसूर और उनके पैतृक गांव सिद्दारमनाहुंडी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
सिद्धारमैया के समर्थकों और शुभचिंतकों ने पटाखे छोड़े, डांस किया, मिठाइयां बांटी और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया.
इस बीच बेंगलुरु में कांतिरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अधिकारियों ने इस स्थान का मुआयना किया.
यह वही जगह है जहां सिद्धारमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -