पीएम मोदी ने जियोर्जिया मेलोनी, ऋषि सुनक, रेचेप एर्दोगन, शेख मोहम्मद और विक्रमसिंघे से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
दुबई में हो रहे COP 28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने एक्स पर COP-28 शिखर सम्मलेन में शामिल होने पर खुशी जाताई. इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को धन्यवाद कहा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मुलाकात की और इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर जल्द सामाधान के समर्थन पर जोर दिया.
दुबई शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत-ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करती है.
पीएम मोदी ने दुबई COP-28 सम्मलेन के मौके पर शौकत मिर्जियोयेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन से बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे से हाथ मिलाया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुबई में पीएम मोदी और जॉर्डन के किंग अबदुल्ला की मुलाकात भी हुई. दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए तप्पर हैं.
COP28 के मौके पर पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की.
दुबई COP-28 समिट में पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात की. पीएम ने इस सम्मलन में COP 33 को 2028 में भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखा.
पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट कर कहा, COP-28 सम्मेलन के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -