एक्सप्लोरर
दिल्ली में कोरोना टेस्ट कम होने के साथ मामलों में तीसरे दिन भी गिरावट, संक्रमण दर में फिर हुई बढ़ोतरी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/093f6e95f45491b4156e97a148c2414a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में कोरोना
1/6
![दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामलों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है. आज कोरोना के 12527 नये मामले सामने आए हैं जो कल के मुक़ाबले काफ़ी कम है. कल 18286 मामले सामने आये थे. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट में भी लगातार तीसरे दिन काफ़ी कटौती देखने को मिली है. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ कल दिल्ली में 44762 टेस्ट किये गये जबकि इससे पहले 65,621 टेस्ट हुये थे और ठीक उससे एक दिन पहले 67,624 टेस्ट किये गये थे. ऐसे में ये लगातार तीसरा दिन है जब टेस्ट में भी भारी कटौती की गयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/731eb0c9bdfc3b1d483aff4254d1f124ebe02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामलों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है. आज कोरोना के 12527 नये मामले सामने आए हैं जो कल के मुक़ाबले काफ़ी कम है. कल 18286 मामले सामने आये थे. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट में भी लगातार तीसरे दिन काफ़ी कटौती देखने को मिली है. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ कल दिल्ली में 44762 टेस्ट किये गये जबकि इससे पहले 65,621 टेस्ट हुये थे और ठीक उससे एक दिन पहले 67,624 टेस्ट किये गये थे. ऐसे में ये लगातार तीसरा दिन है जब टेस्ट में भी भारी कटौती की गयी है.
2/6
![इससे पहले दिल्ली में क़रीबन 1 लाख टेस्ट रोज़ाना किये जा रहे थे. नये कोरोना मरीज़ों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण दर में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. ये दर बढ़कर 27.99 प्रतिशत हो गयी है जबकि एक दिन पहले तक ये दर 27.87 प्रतिशत पर थी. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे मे 24 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 147 की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/e5ac15c017aefaf1afb58bc9cd3604a36f9f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले दिल्ली में क़रीबन 1 लाख टेस्ट रोज़ाना किये जा रहे थे. नये कोरोना मरीज़ों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण दर में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. ये दर बढ़कर 27.99 प्रतिशत हो गयी है जबकि एक दिन पहले तक ये दर 27.87 प्रतिशत पर थी. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे मे 24 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 147 की है.
3/6
![दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 68,275 मरीज़ हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 18,340 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही कैंटोनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 34,958 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2784 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 833 मरीज़ आईसीयू बेड पर भर्ती हैं तो वहीं 909 मरीज़ ऐसे हैं जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/07238247d6efc70efd368a4e5c39e8d2454ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 68,275 मरीज़ हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 18,340 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही कैंटोनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 34,958 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2784 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 833 मरीज़ आईसीयू बेड पर भर्ती हैं तो वहीं 909 मरीज़ ऐसे हैं जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है.
4/6
![घटते मामले पर आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब लगातार मामलें घटते हुए दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है. मामले घटने के पीछे सत्येन्द्र जैन ने कह काम कि कल रविवार भी था और अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है, इसलिये आज दिल्ली में कल के मुक़ाबले 3 से 4 हजार मामले कम आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/bd6ae85845fa1735354f8177c36fa7e1ea7c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटते मामले पर आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब लगातार मामलें घटते हुए दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है. मामले घटने के पीछे सत्येन्द्र जैन ने कह काम कि कल रविवार भी था और अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है, इसलिये आज दिल्ली में कल के मुक़ाबले 3 से 4 हजार मामले कम आएंगे.
5/6
![स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सिर्फ 2 अस्पतालों लोक नायक ( LNJP) और GTB में OPD पर पाबंदियां लगाई गयीं हैं. बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नही है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बना दिया जाए लेकिन इसकी ज़रूरत नही पड़ी. संक्रमण दर को लेकर सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में चौथा दिन है जब लगातार मामले कम दर्ज हो रहे हैं. इसका इंडिकेशन अस्पतालों से मिल गया था क्योंकि मरीज़ो के अस्पतालों में भर्ती होने की रफ़्तार रुक गयी थी. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में मरीज़ कम भर्ती हो रहे हैं और इसका मतलब है कि कुछ दिनों में संक्रमण दर भी कम होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/3b5dd85c2db89c2947e64d101e9793e75a51a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सिर्फ 2 अस्पतालों लोक नायक ( LNJP) और GTB में OPD पर पाबंदियां लगाई गयीं हैं. बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नही है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बना दिया जाए लेकिन इसकी ज़रूरत नही पड़ी. संक्रमण दर को लेकर सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में चौथा दिन है जब लगातार मामले कम दर्ज हो रहे हैं. इसका इंडिकेशन अस्पतालों से मिल गया था क्योंकि मरीज़ो के अस्पतालों में भर्ती होने की रफ़्तार रुक गयी थी. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में मरीज़ कम भर्ती हो रहे हैं और इसका मतलब है कि कुछ दिनों में संक्रमण दर भी कम होगी.
6/6
![टेस्ट करवाने वालों के लिये नियम को लेकर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नहीं पूछा जा रहा है. डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है. अगर किसी को खांसी, बुखार है तो उससे डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन नहीं मांगी जा रही है. दिल्ली में वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर उन्होंने जानकारी दी है कि अब तक 2 करोड़ 95 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. पहली डोज़ 100% लोगों को और दोनों डोज़ 80% लोगों को लग चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक प्रिकॉशन डोज़ 1 लाख 28 हजार लोगों को लगाई जा चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/cafb798561e675cce1e55a0f1a1ed611aa58e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेस्ट करवाने वालों के लिये नियम को लेकर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नहीं पूछा जा रहा है. डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है. अगर किसी को खांसी, बुखार है तो उससे डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन नहीं मांगी जा रही है. दिल्ली में वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर उन्होंने जानकारी दी है कि अब तक 2 करोड़ 95 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. पहली डोज़ 100% लोगों को और दोनों डोज़ 80% लोगों को लग चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक प्रिकॉशन डोज़ 1 लाख 28 हजार लोगों को लगाई जा चुकी है.
Published at : 17 Jan 2022 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
उत्कर्ष सिन्हा
Opinion