Corona के लहर में Maharashtra और बंगाल जैसे राज्य बन रहे चिंता का सबब, वैक्सीन से बच रही है लोगों की जान
सरकार ने कहा है कि वैक्सीन का काम संक्रमण रोकने से ज़्यादा संक्रमण की गम्भीरता को रोकना है. सरकार के मुताबिक़ दुनिया भर के आंकड़ों से साफ़ है कि जिन लोगों ने वैक्सीन ले रखी है उनमें से ज़्यादातर को संक्रमण के बाद अस्पताल की ज़रूरत नहीं पड़ रही है. वहीं, सरकार के मुताबिक़ अभी तक ओमिक्रोन से देश में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना के मामले पर सरकार की ओर से की गई नियमित प्रेस कांफ्रेंस में जो ताज़ा आंकड़े दिए गए उसके मुताबिक़ 19 राज्य ऐसे हैं जहां एक्टिव कोरोना के मामलों की संख्या दस हज़ार से ज़्यादा है. इनमें महाराष्ट्र और बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या लाख के पार है.
देश में सबसे ज़्यादा एक्टिव मामलों की संख्या महाराष्ट्र में है जहां ये आंकड़ा 2,25,199 तक पहुंच गया है. पिछले हफ़्ते महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 70000 थी. सबसे ज़्यादा एक्टिव मामलों की संख्या के मामले में बंगाल दूसरे नम्बर पर है जहां इसकी संख्या 1,02,236 है. एक हफ़्ते में बंगाल में एक्टिव मामलों की संख्या में चार गुना बढोत्तरी दर्ज़ की गई है. एक्टिव मामलों की संख्या के हिसाब से तमिलनाडु और दिल्ली क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है.
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने साफ़ किया है कि कोरोना के मामलों में जो लगातार बढोत्तरी हो रही है जो भी आंकड़े हैं, उससे साफ़ है कि कोरोना के ताज़ा मामलों में जो बढ़ोतरी हुई है वो ओमिक्रोन के चलते ही हो रही है. डॉ पॉल ने आगाह किया कि ओमिक्रोन को हल्के में न लें, उसका स्वरूप चाहे कोई भी हो.
उन्होंने ये भी चेताया कि ओमिक्रोन को केवल सर्दी या खांसी समझने की ग़लती नहीं होनी चाहिए. आंकड़ों में देखें तो भारत में ओमिक्रोन के अभी तक 4868 मामले आए हैं जिनमें 1805 लोग ठीक हो चुके हैं. फ़िलहाल इस वायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 3062 है जबकि अभी तक ओमिक्रोन से केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
सरकार ने ये भी साफ़ कर दिया है कि कोरोना के ख़िलाफ़ बनी दवा Malnupiravir को कोरोना प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उसके इस्तेमाल में फ़ायदों से ज़्यादा नुकसान का अंदेशा है. देश में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9,55,319 है जबकि संक्रमण की दर 9.82 फ़ीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -