कोरोना का कहरः हर तरफ दिख रहा है मौत का मंजर, श्मशान-कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग
कोरोना वायरस के कारण भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में 47 कोरोना मृतक का शव रखा था. इन शवों में भोपाल से 33 जबकि बाहर के 14 शव थे. मध्य प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में शायद समझ न आये लेकिन लखनऊ के भैंसा कुंड श्मशान घाट पर चिताओं का ढेर लगा हुआ है. लाशों को जलाने के लिए ट्रकों से भर भरकर लकड़ियां गिराई जा रही हैं. प्रशासन के लोग कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करने में जुटे हुए हैं. मौके पर मंजर बहुत ही ज्यादा भयावह है.
दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया है कि दिल्ली के आईटीओ स्थित सबसे बड़े क्रबिस्तान में शवों को दफन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
शव वाहन से शवों को लगातार क्रबिस्तान पहुंचाया जा रहा है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के सामने बेबस लोग हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा है.
करोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कब्रिस्तान के केयरटेकर ने बताया कि हमारे पास मात्र 150-200 शवों को दफनाने का जगह है. शवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कब्रिस्तान में जगह न मिलने के कारण शव खुले में पड़े हुए हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -