बेबसी, आंसू और मिन्नतें: आपको रुला देंगी ये तस्वीरें
देशभर में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. भारत में मरीजों की संख्या 3 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. हालात ये है कि लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये देश की ऐसी तस्वीर है जो हर व्यक्ति को डराती है. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही और अस्पतालों के बाहर कुछ ऐसा मंजर है.
ये जलती चिताएं बताती हैं देश में एक ऐसी बीमारी ने दस्तक दी है जिससे निपटने के लिए अभी भी देश को और तैयारियों की जरूरत है.
देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की ये हालत देखकर दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन लागू कर दिया है, लेकिन केस कम नहीं हो रहे हैं.
दिल्ली के कई अस्पतालों से ऑक्सीजन खत्म होने की भी शिकायत मिल रही थी. दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑक्सीजन अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल में गुरुवार को सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मोदी नगर से ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई.
मध्य प्रदेश के डॉक्टर सुधीर डेहरिया की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उन्होंने अपनी मां को कोरोना से खो दिया था, लेकिन वह अभी भी मरीजों की मदद करने में जुटे हैं.
उत्तर प्रदेश में भी हालात डराने वाले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम मीटिंग करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड के बिगड़ते हालात पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 4 बिंदुओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. इसमें ऑक्सीजन की पूर्ति अहम है.
महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. इसे देखते हुए उद्धव सरकार ने सख्त कर्फ्यू लागू किया है. जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -