Cost of Living City Ranking 2024: न दिल्ली, न नोएडा और न ही गुरुग्राम...फिर कौन है एशिया का सबसे महंगा शहर? सर्वे में आ गया सामने
देश की राजधानी दिल्ली, इससे सटे यूपी के नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम भले ही तेजी से विकसित हुए हों पर ये देश या एशिया के सबसे महंगे शहर नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार (16 जून, 2024) को 'कॉस्ट ऑफ लिविंग' की मर्सर सर्वे 2024 की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि एशिया और दुनिया के सबसे महंगे शहर कौन से हैं.
ताजा सर्वे के मुताबिक, प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई बना है. यह खर्चे और रहने की लागत, दोनों ही मामले में सबसे महंगा शहर है.
एशिया में मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है. हालांकि, वैश्विक रैंकिंग में मुंबई छह पायदान चढ़ा है, जबकि दिल्ली दो पायदान ऊपर आई.
वैश्विक स्तर की बात करें तो हांगकांग फिर रहने के लिए सबसे महंगे शहर की लिस्ट में टॉप पर है. दूसरे पर सिंगापुर और तीसरे पर ज्यूरिक (स्विजरलैंड) है.
हालिया सर्वेक्षण में मुंबई 11 पायदान चढ़कर वैश्विक स्तर पर 136वें स्थान पर पहुंचा, जबकि चार पायदान की उछाल पर नई दिल्ली की रैंक 164 हो गई है.
चेन्नई (तमिलनाडु में) की रैंकिंग में पांच पायदान की गिरावट आई है. अब वह 189 पायदान पर है.
छह नंबर की गिरावट के साथ कर्नाटक का बेंगलुरु फिलहाल सूची में 195वें स्थान पर है.
हैदराबाद के पायदान में कोई बदलाव नहीं आया है. लिस्ट में उसकी रैंक 202 है.
चार पायदानों के उछाल के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की लिस्ट में 207 रैंक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -