COVID 19: मुंबई के बांद्रा से आई इन तस्वीरों ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी
एक मजदूर ने अपना नाम बताये बिना कहा कि एनजीओ और स्थानीय निवासी प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहे हैं लेकिन वे लॉकडाउन के दौरान अपने मूल राज्यों को वापस जाना चाहते हैं क्योंकि बंद से उनकी आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है. उसने कहा, ‘‘अब, हम भोजन नहीं चाहते हैं, हम अपने मूल स्थान वापस जाना चाहते हैं, हम (लॉकडाउन बढ़ाने की) घोषणा से खुश नहीं हैं.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांद्रा की घटना को लेक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई के बांद्रा इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर चिंता जाहिर की.
बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी, जिससे अब तक कोविड—19 के कारण मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है.
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण का कुल मामला बढ़कर 1753 हो गया.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर अपराह्न करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए. दिहाड़ी मजदूर पास के पटेल नगरी इलाके में झुग्गी बस्तियों में किराए पर रहते हैं, वे परिवहन सुविधा की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने मूल नगरों और गांवों को वापस जा सकें. वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के रहने वाले हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया. इसके बाद मुंबई के बांद्रा इलाके से आई तस्वीर ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी. हजारों की संख्या में मजदूर/श्रमिक इकट्ठा हो गए. इन लोगों की मांग थी कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि सरकार का दावा है कि सभी के लिए उनके भोजन की व्यवस्था की है. आज ही बांद्रा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी यहां से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. सरकार सभी तरह का इंतजाम कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. महाराष्ट्र सरकार सभी के लिए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -