एक्सप्लोरर
COVID Vaccination: देश में 15 से 18 साल के बच्चों को लग रही वैक्सीन, 10 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, देखें तस्वीरें

बच्चों का टीकाकरण
1/8

देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. बच्चों के टीके लगने की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड में बढ़ी संख्या में बच्चे टीका लगवाते हुए दिखाई दिए.
2/8

पहले दिन सुबह 10 बजे तक 15-18 साल के एक लाख बच्चों को टीका लग चुका है. वहीं 9.84 लाख युवकों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
3/8

उत्तर प्रदेश के एक सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इस टीकाकरण केंद्र में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.
4/8

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1.40 करोड़ है. उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है. आज से प्रदेश में 2150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया. लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दे रहे हैं. प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 20.25 करोड़ से अधिक अब तक वैक्सीन की डोज दी गई है. जिसमें से 12,84,94,516 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई और 7,40,93,819 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है.'
5/8

गुजरात में बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को 7 दिन में खत्म करने का टारगेट है. राज्य में सभी स्कूलों में आज से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है.
6/8

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना टीका लगवाने पहुंचे हैं. दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं जहां बच्चों का टीकाकरण जोरो से चलाया जाएगा.
7/8

उत्तराखंड में भी आज से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है. राज्य में 6 लाख 28 हजार बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
8/8

देशभर में आज से 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. असम के डिब्रूगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया.
Published at : 03 Jan 2022 10:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
Results
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion