Cyclone Biparjoy Photo: गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात की दस्तक, कितनी तेज चल रही हैं हवाएं? मौसम विभाग ने बताया
गुजरात के तट पर बिपरजॉय चक्रवाती तूफान टकरा गया है. जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल शुरू हो गया है, जो आधी रात तक जारी रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहीं हैं. इसको देखते हुए एयरलिफ्ट के लिए 15 टीमें अलग-अलग जगह तैनात की गई हैं. NDRF की 17 टीमें और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं.
गुजरात के मोरबी जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश के साथ तेज आंधी चल रही है.
द्वारका जिले में बिपरजॉय चक्रवात का भयानक प्रभाव देखने को मिल रहा है. तूफानी चक्रवात के चपेट में आने से पेड़ उखड़ गए हैं और भारी बारिश हो रही है.
द्वारका नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि हम मौके पर मौजूद हैं. हम मशीन से पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. गांव भर से हमें अब तक पेड़ गिरने, मकान की छत गिरने की कई फरियाद मिल चुकी है. हम बचावकार्य में जुटे हैं.
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने गुरुवार को (15 जून) कहा, फिलहाल हवाएं 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. कच्छ, सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू हो गया है. सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश हो रही है, आगे और तेज बारिश की संभावना है. आधी रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा.
वहीं, गुजरात में टीम 6 एनडीआरएफ ने रूपेन बंदर के निचले इलाके से 72 नागरिकों (पुरुष-32, महिला-25, बच्चे-15) को निकालकर एनडीएच स्कूल, द्वारका में स्थानांतरित किया है.
जामनगर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. तटीय क्षेत्रों पर ऊंची लहरें उठ रहीं हैं. मांडवी और अमरेली जिले में तेज हवाएं चल रही हैं, बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल शुरू हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -