लोगों को किया जा रहा शिफ्ट, NDRF, SDRF तैनात... तस्वीरों में देखें कितना विकराल रूप ले रहा है चक्रवात 'बिपरजॉय'
अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार यानी 15 जून तक इसके गुजरात के तट पर कदम रखने का अनुमान लगाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही 9 राज्यों पर इसका असर होने का अनुमान लगाया गया है. तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने का अनुमान है.
गुजरात और मुंबई में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण तेज बारिश होना और हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बढ़कर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती हैं.
बिपरजॉय तूफान के गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिपरजॉय तूफान अब डराने लगा है. बारिश के कारण मुंबई-भुज-राजकोट में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. गुजरात के 7 जिलों से 30 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है.
मौसम विभाग ने गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्ट गार्ड के अलावा सेना को तैनात किया गया है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है. केंद्र सरकार का आदेश है कि जल्द से जल्द संवेदनशील स्थानों पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -