तेज हवाओं ने उखाड़ फेंके पेड़, गिरा दिए खंभे... बिपरजॉय ने कैसे बरपाया कहर, 10 तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर
महातूफान बिपरजॉय का असर सबसे पहले गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर देखने को मिला. तूफान की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और कई गांवों में बिजली के तार टूट गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजखाऊ एयरपोर्ट पर 15 जून की शाम आए इस तूफान के बाद हवा की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे की थी. कुछ जगहों पर रफ्तार और ज्यादा देखी गई.
गुजरात के कई जिलों में बिजली के खंभे ही टूट गए, जिसके बाद करीब 45 गांवों में बिजली गुल हो गई. ग्रामीण इलाकों में तो करीब 300 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए.
बिपरजॉय ने गुजरात के 8 जिलों गिर सोमनाथ कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, मोरबी, राजकोट में तबाही मचाई है.
चक्रवाती तूफान में लैंडफॉल के बाद कई लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 22 लोगों के अब तक घायल होने की जानकारी सामने आई है.
इस तूफान के बाद कई जानवरों की मौत भी हुई है, गुजरात में काम करने वाले अधिकारियों के मुताबिक 23 जानवरों की मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने गिर वन में शेरों समेत जंगली जानवरों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी उसने पूछा.
गुजरात के गिर सोमनाथ में समुद्र की लहरों से टकराकर एक घर धराशायी हो गया तो वहीं कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.
इतना ही नहीं इस तूफान का असर ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है, जिसके चलते 18 जून तक 99 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बिपरजॉय तूफान के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -