अरब से भारत में तबाही मचाने आ रहा ‘दाना’, जानें क्या है इसके नाम का मतलब
साइक्लोन दाना की हवा की रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा में 24 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओडिशा सरकार 14 जिलों के 3,000 गांवों से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का काम कर रही है.
इससे पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तैयारियों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. ओडिशा के अधिकारियों ने 24 अक्टूबर तक स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने की घोषणा की है.
पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी पुरी की यात्रा करने से बचने को कहा गया है, जबकि मछुआरों को समुद्र तटों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है.
दाना एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है 'उदारता'. 'दाना' या 'दानह' नाम अरबी संस्कृति में सांस्कृतिक महत्व रखता है, जिसका अर्थ है 'सबसे सही आकार का, मूल्यवान और सुंदर मोती'.
यह आमतौर पर फारसी खाड़ी के अरब राज्यों में पाया जाता है, जो मोती गोताखोरी के अपने समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के अनुसार, दाना का नाम कतर ने सुझाया था. WMO का कहना है कि उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को नाम देने से विशिष्ट तूफानों पर नजर रखना और उन पर चर्चा करना अधिक “सरल हो जाता है, खासकर तब जब एक साथ कई तूफान सक्रिय हों.”
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रियों ने गुरुवार को कहा कि निचले इलाकों में शक्तिशाली चक्रवात आने की आशंका से कुछ घंटे पहले ओडिशा से कम से कम 11 लाख लोगों को निकालकर शेल्टरों में पहुंचाया गया है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रहने को कहा गया है. इसके अलावा सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की बचाव और राहत टीमें भी हाई अलर्ट पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -