Cyclone Dana: ओडिशा से पश्चिम बंगाल तक चक्रवात 'दाना' का कहर, भारी बारिश, आंधी, पेड़ गिरे
चक्रवात 'दाना' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट किया गया है. चक्रवात लगातार ओडिशा तट पर लैंडफॉल कर रहा है. ऐसे में दोनों राज्यों की सरकारों ने तूफान से होने वाले नुकसान को कम करने की बड़ी तैयारी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेज हवाओं और भारी बारिश ने भद्रक के कामरिया में तबाही मचाई. ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. चक्रवात दाना धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप दिखा रहा है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चक्रवात दाना पर मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि लैंडस्लाइड का सिलसालि सुबह तक जारी रहेगा. इस लैंडस्लाइड से कोलकाता पर भी प्रभाव पड़ेगा. साथ ही 24 घंटे के अंदर कोलकाता में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार आज (25 अक्तूबर) सुबह चक्रवात दाना की तबाही के बीच भारी बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं और तूफानी लहरें उठने की भी संभावना है.
इस समय ओडिशा के धामरा भद्रक में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण तबाही मची है. कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े.
तूफान दाना 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज यानी 25 अक्टूबर को शाम करीब 5.30 बजे उत्तरी तटीय ओडिशा के धामरा से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबलीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-पश्चिम में केंद्रित हो जाएगा.
IMD के अनुसार लैंडफॉल की प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. अनुमान है कि दोपहर तक धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -