Cyclone Dana: तेजी से ओडिशा की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान दाना, शुरू हुई बारिश, जानें कब समंदर से टकराएगा

मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और इस दौरान राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि 24 से 26 अक्टूबर तक कई राज्यों में खासकर ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मौसम विभाग ने ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही NDRF, ODRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात हैं. संभावना है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. वहीं लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 अक्टूबर की सुबह कनिका और धमारा (ओडिशा के करीब सागर द्वीप) पर हो सकती है.

चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 150 से ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक फ्लाइट सेवा भी बंद रहेगी.
आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में आज भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके लिए NDRF की 9 टीमें तैनात की गई हैं.
छत्तीसगढ़ में IMD ने 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक यहां बारिश होने की उम्मीद है. प्रदेश में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
वहीं बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज में भी चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है.
तमिलनाडु की बात करें तो यहां IMD ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -