एक्सप्लोरर
भारत में चक्रवात मिचौंग ने मचाई तबाही, तमिलनाडु में दो की मौत, सड़कों पर डूबी गाड़ियां
Cyclone Muchaung : चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से सोमवार को भारत के दक्षिणी हिस्से में समुद्र तटीय राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं जिससे जान माल के नुकसान की आशंका है.

बारिश में डूबी सड़कें
1/8

चक्रवात 'मिचौंग' के प्रभाव से भारत के दक्षिणी हिस्से में तबाही शुरू हो गई है. चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. कई पेड़ उखड़ गए हैं. कांचीपुरम में भी तेज बारिश हुई.
2/8

बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ है. कहीं जगह सड़कों पर गाड़ियां डूबी हुई हैं. तमिलनाडु में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने शहर में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के कारण पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को बचाया.
3/8

चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग' में बदल गया है. नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने से पहले भारी बारिश हो रही है. इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
4/8

दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया कि तमिलनाडु में खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को निलंबित कर दिया गया है.
5/8

चक्रवात से संबंधित कई सारे वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है जिसमें कई गाड़ियों को सड़कों पर डूबी हुई हालत में देखा जा सकता है. लोग घुटनों तक पानी से भरे सड़कों पर बाइक और अन्य वाहनों से चलते नजर आ रहे हैं. जगह जगह पेड़ उखड़ रहे हैं और लगातार बारिश जारी है.
6/8

भारी बारिश और जलजमाव के कारण शहर के 14 सबवे यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं. तेज हवाओं के कारण गिरे पेड़ों को हटाया जा रहा है.
7/8

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हैं. खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जबकि कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है.
8/8

राहत और बचाव प्रयासों में सहायता के लिए, अधिकारियों ने विल्लुपुरम, मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और चेंगलपट्टू के प्रभावित जिलों में 8 एनडीआरएफ और 9 एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया है. बारिश अभी भी जारी है.
Published at : 04 Dec 2023 01:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion