800 साल पुराना खजाना… हाइकिंग में महिला के हाथ लगा जैकपॉट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
चेक गणराज्य के कुटना शहर में हाइकिंग करती महिला को खजाना मिला है, जो लगभग 800 साल पुराना है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर्कियोलॉजिस्ट का कहना है कि ये खजाना आज के दौर में जैकपॉट लगने जैसा है, खजाने में 2000 से ज्यादा चांदी के सिक्के मिले हैं
आर्कियोलॉजिस्ट के मुताबिक, जैकपॉट में मिले चांदी के सिक्के मिडिल पीरियड के हैं. सिक्कों को तांबा, सीसा और अन्य मेटल से मिलाकर बनाया गया है
चेक अकेडमी ऑफ साइंस के आर्कियोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, इन सिक्कों को मिट्टी के बर्तन में रखकर जमीन में दबाया गया होगा
खजाने में मिले सिक्कों को रोमन साम्राज्य के दौर के चांदी के सिक्के माना जा रहा है, जिन्हें डेनेरियस के नाम से जाना जाता था
स्पेशलिस्ट फिलीप वेलीम्स्की के मुताबिक, खजाना 12वीं शताब्दी में तब छुपाया गया होगा, जब प्राग में किंगशिप के लिए विवाद चल रहा था
विशेषज्ञ यह अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं कि 12वीं शताब्दी के दौरान सिक्कों की कुल कीमत क्या रही होगी, लेकिन उनका कहना है कि कीमत बहुत ज्यादा रही होगी
वेलीम्स्की का कहना है कि आज के समय में ये जैकपोट में 10 लाख डॉलर जीतने जैसा है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -