एक्सप्लोरर
Dawood Ibrahim: मुंबई और रत्नागिरी में इस तारीख को नीलाम होगी दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति, जानिए किसकी है कितनी कीमत
Dawood Ibrahim properties: अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम कई साल से फरार है और पाकिस्तान में छिपा है. अब महाराष्ट्र सरकार उस पर एक और बड़ी कार्रवाई करने जा रही है.

दाऊद इब्राहिम
1/7

दाऊद की मुंबई और रत्नागिरी में संपत्तियों की नीलामी 5 जनवरी को होने वाली है. सरकार ने इस संबंध में एक सूचना भी जारी की है.
2/7

रत्नागिरी के खेड़ तालुका में बंगले और आम के बगीचे सहित चार संपत्तियों को तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (SAFEMA) के तहत जब्त कर लिया गया था.
3/7

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार इससे पहले भी दाऊद के परिवार की कई संपत्तियों की पहचान करके उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है.
4/7

सरकार ने पहले दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंधित कई संपत्तियों की पहचान की है. इसमें ₹4.53 करोड़ में बेचा गया एक रेस्तरां, ₹3.53 करोड़ में बेचे गए छह फ्लैट और ₹3.52 करोड़ में बेचा गया एक गेस्ट हाउस शामिल है.
5/7

दिसंबर 2020 में रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम की संपत्ति ₹1.10 करोड़ रुपये में नीलाम की गई, जिसमें दो प्लॉट और एक बंद पड़ा पेट्रोल पंप शामिल था.
6/7

इससे पहले नागपाड़ा में 600 वर्ग फुट के एक फ्लैट की नीलामी अप्रैल 2019 में की गई थी. इसके अलावा नागपाड़ा में 600 वर्ग फुट का एक फ्लैट अप्रैल 2019 में ₹1.80 करोड़ में नीलाम हुआ था.
7/7

2018 में पाकमोडिया स्ट्रीट में दाऊद की संपत्ति की नीलामी ₹79.43 लाख की आरक्षित कीमत पर की गई थी, जिसे सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (SBUT) ने ₹3.51 करोड़ में खरीदा था.
Published at : 02 Jan 2024 06:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
Blog
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion