Deep Sidhu: ट्रक में जा घुसी दीप सिद्धू की कार, देखें भीषण सड़क हादसे की तस्वीरें
पंजाबी एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट दीप सिद्धू का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. उनके फैंस लगातार उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के जाने माने एक्टर थे, उन्होंने 2015 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और वो पंजाब के युवाओं में काफी लोकप्रिय थे.
दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो कार का कुंडली-मानेसर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ. उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक से पीछे से टकरा गई.
दीप सिद्धू की कार का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी थी, जो बुरी तरह से घायल हैं और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
दीप सिद्धू बतौर पंजाबी एक्टर तो फेमस थे ही, लेकिन दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान भी उनका नाम काफी उछला था. वो दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में आरोपी थे.
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को हिंसा के आरोपों को लेकर गिरफ्तार भी किया था. कई महीनों तक जेल में रहने के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत दी गई थी.
दीप सिद्धू की मौत के बाद उनके लाखों फैंस सदमे में हैं. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -