Defence Expo 2020 में जल, थल और वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन, देखें झलकियां
रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 का लखनऊ में आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका बुधवार को उद्घाटन किया था. यहां सेना की ओर से भारत की सैन्य शक्ति का लाइव डेमो दिया जाएगा. 9 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम की यहां देखें झलकियां....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां एक बार ऐसा भी मौका आया जब पीएम मोदी ने एक अत्याधुनिक बंदूक को अपने हाथ में लेकर आजमाना चाहा.
डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस भी अपनी ताकत दिखाएगी. यूपी कप एप, 112 आपात सेवा और एटीएस के हथियारों का यहां प्रदर्शन किया जाएगा.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
डिफेंस एक्सपो 2020 का लखनऊ में उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
आर्मी लाइव शो में बोफोर्स, बीएमपी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, घुड़सवारी व घोड़े पर योगा, अर्जुन टैंक, ब्रिज लेइंग सिस्टम, पैरा ट्रपर्स, डेयर डेविल्स के बाइक स्टंट का लोग लुत्फ उठा सकेंगे.
डिफेंस एक्सपो 2020 में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. यहां दर्शकों के लिए स्टेटिक डिस्प्ले भी लगाया गया है.
रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस समागम में 70 से ज्यादा देशों की कुल 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी.
गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड अपनी शक्ति दिखाएंगे.
एयर शो में प्रमुख रूप से फाइटर जेट सुखोई सू-30, मालवाहक ग्लोबमास्टर C-17, सूर्यकिरण की एरोबेटिक टीम, हेलीकॉप्टर एमआई-17, तेजस, जगुआर, रुद्र, ध्रुव, चिनूक और डोर्नियर भाग लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -