'मुझे विश्वास, मील का पत्थर साबित होगा ये कदम', बॉर्डर के लिए राजनाथ सिंह का प्लान उड़ा देगा चीन और पाकिस्तान के होश
सरकार ने सीमावर्ती इलाकों के विकास के लिए नई रणनीति तैयार की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम में इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमावर्ती इलाकों से जुड़े अहम मुद्दों पर बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सेला टनल हो या आने वाले दिनों में बनने वाली दुनिया की सबसे ऊंची शिंकुला टनल हो, यह सब बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट में मील के पत्थर साबित होंगे.
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट के लिए सरकार ने 220 किलो वोल्ट श्रीनगर लेह इलेक्ट्रिसिटी लाइन को चालू किया है. यह लाइन लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से जोड़ी गई है.
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सिक्किम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के बुनयादी ढाचों को मजबूत किया जा रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा मेरा मानना है कि सड़क और बिजली किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव होते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सड़कों और पुलों के जाल बिछाकर शीघ्रता के साथ मिलिट्री डिप्लॉयमेंट को सुनिश्चित करने के साथ यह भी इंश्योर किया है कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोग देश के बाकी राज्यों के लोगों के साथ जुड़ सकें.
रक्षा मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करते हुए देश के सीमावर्ती गांवों में भारत नेट ब्रॉडबेंड प्रोजेक्ट के जरिए 1500 से ज्यादा गावों में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाया है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट सरकार की प्राथमिकताओं में से एक रहा है. पछले चार सालों में सात हजार से अधिक सीमावर्ती गांवों को इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा है. साथ ही लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश जैसे सेंसिटिव इलाको पर ज्यादा फोकस किया है.
राजनाथ सिंह आगे कहा कि हमारा लक्ष्य सीमावर्ती इलाकों के लोगों के जीवन की बेहतरी सुनिश्चित करना है. यहां के लोगों को अच्छी शिक्षा, उचित स्वास्थय व्यवस्था की उपलब्धता, नौजवानों को स्किल्ड बनाना, कृषि और व्यापार में बढ़ोतरी, महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की लाइफ को इंश्योर करना.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं सीमावर्ती इलाकों को सुदूर गांव नहीं मानता बल्कि उन गांवों से तो भारत की शुरुआत होती है इसलिए इन गांवों की सुरक्षा और विकास हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -