गर्व का क्षण! देश को मिले 314 सैन्य अफसर, देहरादून में आज हुई पासिंग आउट परेड, देखें शानदार तस्वीरें
10 दिसंबर 2022 यानी आज भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. आईएमए (IMA) की इस बार की पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचैटवुड बिल्डिंग में प्रवेश करते ही सभी कैडेट लेफ्टिनेंट पद के ऑफिसर बन गए हैं. जैसे ही कैडेट पास आउट हुए, सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्प वर्षा करके उनके उत्साह और खुशी को चौगुना कर दिया. आईएमए की पासिंग आउट परेड में बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल उत्तराखंड के पवन कुमार को मिला है. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी मिला है.
सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई. भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे. इस तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां बैठा हर एक नागरिक कितना गर्व महसूस कर रहा होगा. परेड के बाद निजाम पवेलियन में पीपिंग और ओथ सेरेमनी हुई.
35 राज्यों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में उत्तर प्रदेश के 51, हरियाणा के 30, उत्तराखंड के 29, बिहार के 24, महाराष्ट्र के 21, पंजाब के भी 21, हिमाचल प्रदेश के 17, राजस्थान के 16, मध्य प्रदेश के 15, दिल्ली के 13, केरल के 10, जम्मू कश्मीर के 9, कर्नाटक के भी 9, वेस्ट बंगाल के 8, तमिलनाडु के 7, गुजरात के 5, असम के 4, छत्तीसगढ़ के भी 4, आंध्र प्रदेश के 4, मिजोरम के 3, मणिपुर, झारखंड, तेलंगाना और चंडीगढ के दो-दो और इंडियन डोमिसाइल नेपाल, नागालैंड, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश के एक-एक कैडेट्स शामिल हैं.
आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स पास आउट हुए. इनमें भूटान के 13, मालद्वीप-3, म्यांमार-1, नेपाल-2 , श्रीलंका -4, सूडान-1, तजाकिस्तान-2, तंजानिया-1, तुर्किस्तान -1, वियतनाम- 1, उज़्बेकिस्तान से 1 कैडेट्स शामिल हैं. . अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद इसमें इस देश के जीसी पीओपी में शामिल नहीं थे.ऐसा पहली बार हुआ कि अफगानिस्तान के जेंटलमैन कैडेट पीओपी में न हों.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -