दिल्ली में बड़ा हादसा, गहरे सीवर में गिरे 3 लोग, बचाने गया रिक्शेवाला भी फंसा
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को तीन कर्मचारी सीवर में गिर गए. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कर्मचारियों की मदद करने गया एक व्यक्ति भी सीवर में फंस गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली. पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की. दमकल विभाग के अधिकारी भी बचाव कार्य में जुटे हैं.
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेन्द्र कुमार यादव बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक चारों में से किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अब एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सीवर लगभग 10 फीट गहरा है.
हादसा तब हुआ जब एमटीएनएल के प्राइवेट कर्मचारी टेलीफोन लाइन डालने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने बताया है कि हादसे में बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार सहनी पहले सीवर में गिरे. इन्हें बचाने के दौरान 38 साल का रिक्शा चालक रतन लाल भी गहरे सीवर में जा गिरे.
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम सभी लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. प्रशासन भी मौके पर मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -